टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पूरे चेन्नई की प्यास बुझाने के लिए 1 करोड़ लीटर पानी पहुंचाएगी ये स्पेशल ट्रेन…

प्यास से बेहाल चेन्नई के लिए शुक्रवार को राहत वाली खबर आई है, वेल्लोर के जोलारपेट से एक विशेष ट्रेन चलेगी जो करीब एक करोड़ लीटर पानी चेन्नई पहुंचाएगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने शुक्रवार को बताया कि अगले छह महीने तक इस ट्रेन के लगातार फेरे चलेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 65 करोड़ रुपये तय कर दिए हैं। वहीं चेन्नई के जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड को जल संकट से निपटने के लिए 158.42 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अलावा तमिलनाडु जलापूर्ति बोर्ड समेत अन्य एजेंसियों ने 108.32 करोड़ रुपये की मदद चेन्नई जल संकट से निपटने के लिए दी है। उन्होंने बताया कि पूंदी, चेम्बरंबक्कम, शोलावरम और रेड हिल्स स्थित जलाशयों के सूखने के बावजूद चेन्नई को पानी की आपूर्ति की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 52.5 करोड़ लीटर पानी चेन्नई को दिया गया। इसके अतिरिक्ति प्रति दिन 800 टैंकर्स प्रभावित क्षेत्रों के करीब 9800 फेरे लगा रहे हैं। इसके अलावा कुड्डालोर जिले के वीरणम झील से भी पानी चेन्नई पहुंचाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button