पूर्वांचल का एक शराब माफिया पुलिस रडार पर
शराब माफिया विनोद सिंह की हत्या का मामला, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ
लखनऊ। सरोजनीनगर में विनोद सिंह की हत्या में पूर्वांचल के एक शराब माफिया की भूमिका संदिग्ध लग रही है। आशंका है कि अवैध शराब के कारोबार में वर्चस्व को लेकर वारदात हुई है। हालांकि वारदात के 24 घण्टे बाद पुलिस टीम को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस वारदात में नामजद लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा घटना से पहले मृतक के साथ रहे दो वकीलों से पुलिस ने शनिवार रात हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उनसे कोई सुराग नहीं मिल सका। वहीं मृतक की पत्नी शशि सिंह ने शनिवार रात राजधानी के खालाबाजार स्थित रौश बाजार निवासी राजेन्द्र गुप्ता पुत्र बनवारी लाल व उसके साथी राकेश उर्फ कालू और धर्मराज को नामजद किया था।
मूल रूप से गोण्डा निवासी विनोद सिंह शराब माफिया था। शनिवार विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच पड़ताल में पुलिस 24 घण्टे बाद भी किसी हत्यारे को नहीं पकड़ सकी थी। हालांकि नामजद लोगों के परिजनों सहित करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है और उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा घटना से पूर्व मृतक के साथ रहे दो वकीलों से पुलिस ने शनिवार रात हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन काफी पूछताछ के बाद भी पुलिस को उनसे कोई सुराग नहीं मिल सका। इस पर पुलिस ने रात में उन्हे छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। यह टीमें पूर्वांचल, उन्नाव, लखीमपुर व राजधानी के काकोरी, पारा और सरोजनीनगर इलाके में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा इसी में से एक टीम को पूर्वान्चल इलाके में भी लगाया गया है। वही सर्विलांस टीम भी मृतक के मोबाइल पर घटना के पहले हुई काल डिटेल को खगालने में जुटी है। पुलिस सूत्रों की माने तो संदेह जताया जा रहा है कि घटना अंजाम देने वाले बदमाश मृतक के करीबी और आसपास रहने वाले ही है। इसी को लेकर पुलिस सरोजनीनगर, काकोरी व पारा इलाके में बदमाशांे को तलाशने में लगी हुई है।
काफी दिनों से चल रही थी रंजिश
सूत्रों की माने तो सरोजनीनगर निवासी एक शराब माफिया और पूर्वांचल के शराब माफिया से विनोद की रंजिश चल रही थी। आशंका है कि इसको लेकर ही वारदात की गई है। उधर मृतक की पत्नी शशि का आरोप है कि राजेन्द्र, राकेश और धर्मराज से विनोद के बीच रंजिश चल रही थी, जिसके आधार पर ही पुलिस ने नामजद आरोपियों के परिजनों के अलावा पूर्वांचल के दो लोगों को हिरासत में ले रखा है।