गोरखपुर: यूपी में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्वांचल का गोरखपुर जोन खासा सतर्क है। सीएमओ डॉ. पीके. मिश्रा के मुताबिक जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में है। सिड्यूल एक्स के तहत लाइसेंसधारी होल सेल की एक जबकि फुटकर के पांच मेडिकल स्टोरों पर भी स्वाइन फ्लू की दवा मौजूद है। दवाओं की कहीं कोई कमी नहीं है। सीएमओ डॉ. मिश्रा ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अभी भी 30 मरीजों के लिए, जबकि जिला अस्पताल में 20 मरीजों के लिए दवा की व्यवस्था है। एडल्ट हो या किड्स सभी के लिए दवाओं की कोई कमी नहीं है। सीएमओ के हवाले से ड्रग इंस्पेक्टर गोरखपुर ब्रिजेश यादव ने बताया कि यूपी सरकार ने भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वाइन फ्लू की दवाओं के लिए सिड्यूल एक्स के तहत लाइसेंसधारी को दवा बेचने का अधिकार दिया गया। इन दुकानों पर स्वाइन फ्लू की भरपूर मात्रा में दवा उपलब्ध है। डॉ. के पर्चे पर स्वाइन फ्लू की दवा ली जा सकती है।
इन मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है स्वाइन फ्लू की दवाएं
भालोटिया मार्केट गोरखपुर स्थित दवा के थोक कारोबारी पंकज मेडिकल एजेंसी पर स्वाइन फ्लू की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त श्री गोरखनाथ चिकित्सालय स्थित श्री गोरखनाथ औषधालय, नारायण मेडिकल स्टोर करीमनगर (ग्रीन लैंड हॉस्पिटल) गुलरिहा, न्यू चंद्रा मेडिकल स्टोर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामने, लता मेडिकल स्टोर, सद्भावना मेडिकल स्टोर और जिला अस्पताल के सामने फुटकर की दुकानों पर भी स्वाइन फ्लू की दवाएं प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं। इसे मरीज अथवा उनके तीमारदार जाकर ले सकते हैं। दवा लेने के लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत होगी। बिना पर्चे के दवाएं नहीं दी जाएंगी। श्री गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू का टीका भी उपलब्ध है।