मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य झुलस गए। जिले के पचपकडी़ पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सपही दाऊदनगर गांव में तड़के वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य झुलस गए। मृतकों की पहचान झलही खातून (50) और उसकी पुत्री मोमना खातून (12) के रूप में की गई है।
झुलसे सभी पांच लोगों को ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला निवासी मयंकेश्वर राम की पत्नी फुलझरी देवी (50) खेत में रोपनी करने जा रही थी तभी तुरकौलिया-कोटवा रोड पर दक्षिण पीपल चौक के समीप वज्रपात हुआ जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।