पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के पोते ने सोनिया और राहुल को माफी मांगने को कहा
हैदराबाद : पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को नरसिम्हा राव के साथ हुए अन्याय के लिए मांगी मागनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पौते और तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 1996 चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद, उन्हें पार्टी से साइडलाइन कर दिया गया था। कांग्रेस पार्टी ने सोचा कि गांधी-नेहरू परिवार से कोई आगे बढ़ जाता तो उनकी चमक फीकी पड़ जाएगी, इसलिए राव जी को ही किनारे कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी की सारी कमियों को नरसिम्हा राव के मत्थे मंढ दिया गया और उनके योगदान की कभी कद्र नहीं की गई। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से माफी की मांग करता हूं, उन्हें नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देनी चाहिए। दुनिया के लोग कांग्रेस पार्टी और देश के लिए नरसिम्हा राव जी के योगदान को मानते हैं। जब राजीव गांधी की मौत हुई थी तो वह प्रधानमंत्री बने थे। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया था। कांग्रेस कार्यालय का दरवाजा भी नहीं खोला गया।