पूर्व महापौर की जयन्ती मनायी गयी
लखनऊ : शहर के पूर्व महापौर समाजसेवी स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया की जयन्ती पर इन्दिरा नगर एच.ए.एल स्थित बी.पी.हलवासिया स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये गये।
बेणी प्रसाद हलवासिया का जन्म 24 सितम्बर 1924 को कोलकाता के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी मारवाड़ी परिवार में हुआ। उनके पिता नवल किशोर हलवासिया ने 1930 में लखनऊ आकर व्यवसाय बढ़ाया तथा लखनऊ के हृदय स्थल हजरतगंज में हलवासिया कोर्ट, हलवासिया मार्केट आदि प्रसिद्ध इमारतों का निर्माण कराया। सन् 1947 में नवल किशोर हलवासिया लखनऊ म्यूनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष हुए। स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया सन् 1970 में लखनऊ के महापौर रहे। लखनऊ के पूर्व महापौर स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया की जयन्ती पर मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज पर किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने पूर्व महापौर के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया। सुधीर एस. हलवासिया द्वारा अपोलो मेडिक्स स्पेशिएलिटी हास्पिटल के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा रोगियों को न सिर्फ निःशुल्क परामर्श दिया गया बल्कि ई.सी.जी., ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की निःशुल्क जांच की गयी तथा दवा वितरण भी किया गया ।
विशेषज्ञ डाक्टरों में डा. सुशील गट्टानी (कार्डियो), डा. चन्द्रशेखर (कार्डियो) डा. अमित गुप्ता-मेडिसिन, डा. नितिन मनराल-हड्डी एवं डा. मयंक सुमानी ने 110 से अधिक मरीजों को देखा एवं परामर्श दिया। इस अवसर पर पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता, अनिल कुमार गोयल, नरेश बाजपेई, अनिल कुमार सिंह, नवीन रावत, चन्द्रधर दुबे, अवधेश गुप्ता छोटू, राजेन्द्र प्रसाद, समीर, लकी वर्मा, अवधेश शुक्ला, कपिल कश्यप समेत कई लोग उपस्थित रहे।