नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबम तुकी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। श्री तुकी के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया है। श्री तुकी पर आरोप है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने 2003 में निविदा आमंत्रित किए बिना और नियमों का अनुपालन न करके अपने भाई नबम तुगम को 3.20 करोड़ रुपए की परियोजना का काम दिया था। इस आरोप में नागरिक आपूर्ति विभाग के तत्कालीन निदेशक एन एन ओसिक तथा यूनाइटेड कामर्शियल बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक शोहराब अली हजारिका के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है। उनके खिलाफ भष्टाचार उन्मूलन कानून तथा जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।