टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

पूर्व CM कुमारस्वामी ने कहा-पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

बेंगलुरू (कर्नाटक): पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार रात शहर के पडरायणपुर इलाके में हुई घटना पर रोष जताया है। कुमारस्वामी ने लोगों के एक समूह द्वारा पुलिस बैरिकेड को तोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंसा के शामिल अपराधियों के साथ गंभीर रूप से निपटा जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस या डॉक्टरों पर हमला करना बिल्कुल गलत है। इस तरह की घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं। यह शर्म की बात है। यह मायने नहीं रखता कि अपराधी किस समुदाय के हैं, हर किसी को दिशानिर्देशों और कानून का पालन करना पड़ेगा। जो भी इस तरह की हरतक में लिप्त पाया गया, उसे कठोर सजा दी जानी चाहिए।

कर्नाटक में कोरोना से अबतक 16 लोगों की मौत

रविवार को पडरायणपुर में बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) अधिकारियों द्वारा संदिग्ध कोरोना वायरस के व्यक्तियों को एक संगरोध सुविधा में स्थानांतरित करने पर हंगामा हुआ था। बता दें कि कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 390 पहुंच गई है। जिनमें से 16 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

पुलिस के बैरिकेड को तोड़ा

इस इलाके को कोरोना वायरस के ‘रेड जोन’ के रूप में घोषित किया गया है। देर शाम बीएमपी के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने वाले 15 लोगों को स्थानांतरित करने के लिए गए थे। जिसके बाद कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और वहां लगाए गए पुलिस ने बैरिकेड को तोड़ दिया और पुलिस चौकी को हटा दिया।

24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 नए मामले

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 नए मामले आए हैं। इस दौरान 36 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17,265 हो गई है। इसमें से 2546 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जबकि अब तक 543 लोगों की जान जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button