नई दिल्ली : पेट्रोल ने एक बार फिर अपने भाव की बढ़ोतरी होने के कारण लोगों को झटका दिया है। हालांकि डीजल की कीमतों ने जरूर लोगों को थोड़ी राहत देने का प्रयास किया है। बीती रात से पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो गई है। जानकारी के अनुसार तेल कीमतों की समीक्षा के बाद कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में जहां 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है तो वहीं डीजल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर की भी कमी हो गई है। ये कीमतें अब शुक्रवार की रात से ही लागू कर दी गई है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। नई कीमते होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 62.51 रूपये प्रति लीटर उपलब्ध हो सकेगा जबकि डीजल के भाव दिल्ली में 54.28 रूपये हो गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की तेल कंपनियां हर पंद्रह मिनट में पेट्रोलियम उत्पादों के भाव की समीक्षा करती है और इसके बाद ही कीमतों के बारे में विचार किया जाता है।
इधर विरोध के सुर
इधर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी होने के बाद विरोध के सुर सुनाई देने लगे है। विपक्षी दलों ने तो सरकार पर तंज कसा ही है वहीं लोगों ने भी दाम बढ़ने का विरोध किया है। बताया गया है कि विपक्षी दल अब इस मामले में सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे है, जबकि सामाजिक संगठन भी विरोध प्रदर्शन के लिये कमर कसने लगे है। लोगों का कहना है कि वैसे ही महंगाई के कारण परेशानी है, उपर से पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी कर जेब पर और अधिक भार बढ़ाने का ही काम किया गया है।