अजब-गजबफीचर्डराजनीतिलखनऊ

पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ माकपा का देशव्यापी विरोध दिवस

लखनऊ : कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा की गयी बेतहाशा वृद्धि का तीव्र विरेाध करते हुए 8 मई को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है और मांग की है कि सरकार इस वृद्धि को तुरन्त वापस ले। माकपा राज्य मंत्रि परिषद ने कहा पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि आम आदमी की कमर तोड़ने वाली है। यह अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है। सरकार को पेट्रोल-डीजल पर लिये जाने वाले टैक्स में कटौती कर फौरन आम जनता को राहत देनी चाहिए।
पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि दूसरी चीजों में भी महंगाई बढ़ायेगी और किसान जो पहले से ही संकट झेल रहे हैं, बेमौत मारे जायेंगे। सरकार का यह दोहरा चरित्र है कि एक तरफ तो कारपोरेट को भारी छूट और लूट करने का मौका दिया जा रहा है, दूसरी तरफ मूल्यवृद्धि द्वारा आम जनता की कमर तोड़ी जा रही है। उप्र राज्य मंत्रि परिषद ने फैसला लिया है कि पार्टी की सभी इकाइयों ने 8 मई को विरोध कार्रवाइयां की जायें। पार्टी ने जनवादी तथा जन पक्षधर ताकतों से अपील की है कि मूल्यवृद्धि वापस लेने के लिए विरोध कार्रवाइयों में शामिल हों।

Related Articles

Back to top button