पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे लीटर सस्ता, कीमत में कटौती उम्मीद से काफी कम
नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में मंगलवार को 50 पैसे और डीजल के दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में यह कटौती उम्मीद से काफी कम मानी जा रही है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के दाम में उम्मीद से कम कटौती कर सरकार के लिए राजस्व उगाही की गुंजाइश छोड़ी है। वैश्विक बाजार में इस समय कच्चे तेल के दाम कई सालों के निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली में मंगलवार मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 60.48 रुपये से घटकर 59.98 रुपये प्रति लीटर होगा। इसी प्रकार दिल्ली में डीजल का दाम 46.55 रुपये से घटकर 46.09 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने यह जानकारी दी है।
भारत जिन देशों से कच्चे तेल की खरीद करता है उसका औसत मूल्य सोमवार को 11 साल के निचले स्तर 34.39 डॉलर प्रति बैरल रह गया। लेकिन जिस पखवाड़े के औसत मूल्य के आधार पर नए दाम तय किए गए हैं, उसका औसत इस मूल्य के मुकाबले चार-पांच डॉलर अधिक है। इसी प्रकार डॉलर के मुकाबले रुपया भी सोमवार 66.99 रुपये प्रति डॉलर तक गिर गया, जबकि नवंबर के दूसरे पखवाड़े में यह 66.21 रुपये प्रति डॉलर के औसत पर था जिसके आधार पर पिछली कटौती की गई।
उद्योग जगत के अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों का शुद्ध असर कम से कम दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के रूप में सामने आता, लेकिन लगता है कि तेल कंपनियों ने इस उम्मीद में कि सरकार दोनों उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढ़ा सकती है, इसलिए कुछ गुंजाइश छोड़ दी। इससे पहले भी सरकार ऐसा कर चुकी है।
सरकार ने इससे पहले 7 नवंबर को उत्पाद शुल्क में 1.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 40 पैसे प्रति लीटर वृद्धि की थी। सरकार ने नवंबर 2014 से लेकर जनवरी 2015 की अवधि में चार बार उत्पाद शुल्क वृद्धि से 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया।