पेरिस और ओस्ट्रावा में नहीं दौड़ेंगे बोल्ट
लंदन। पैर की चोट से उबर रहे धावक उसैन बोल्ट अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में वापसी के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं। उन्होंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक और पेरिस डायमंड लीग से नाम वापस खींच लिया है। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार ओलंपिक चैंपियन ने घोषणा की कि वह चेक गणराज्य में 17 जून के ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक आयोजन तथा 5 जुलाई को स्टाडे डे फ्रांस में होने वाले पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं ले पाएंगे। बोल्ट ने कहा ‘‘जैसा कि मैंने पहले बताया था कि पैर में चोट के कारण मुझे कुछ अभ्यास सत्रों को छोड़ना पड़ा था।’’ ‘‘अब मेरा पांव पूरी तरह से ठीक है और मैं अभ्यास सत्र पूरा कर पा रहा हूं। हालांकि चोट के कारण मेरी तैयारी में अब भी कमी है और इस कारण मैं ओस्ट्रावा और पेरिस में हिस्सा नहीं ले रहा हूं।’’ बोल्ट इससे पहले ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में छह बार तथा पेरिस डायमंड लीग में चार बार हिस्सा ले चुके हैं।