International News - अन्तर्राष्ट्रीय

पेले ने रिलीज की 1700 डॉलर की 15 किलो भारी किताब

pसाउपालो (एजेंसी)। दुनिया के दिग्गज फुटबालर ब्राजील के पेले ने अपने शानदार करियर पर आधारित किताब का विमोचन किया है जिसकी खास बात यह है कि इसका वजन 15 किलो और कीमत 1700 डॉलर है। पेले के करियर में गोलों की संख्या के आधार पर ही इस किताब का नाम ‘1283’ रखा गया है। पांच सौ पन्नों की इस किताब का सीमित संस्करण ही बाजार में उपलव्ध है और यह दुनिया की सबसे भारी किताबों में से एक मानी जा रही है। बाजार में इस किताब की कीमत करीब 1700 डालर के आसपास मानी जा रही है।  पेले ने अपनी इस किताब को रिलीज करते हुये कहा…मुझे लगताहै कि यह किताब मेरी ओर से व्राजील के लिये एक धरोहर है। अपनी पुस्तक विमोचन के मौके पर बेहद ही भावुक दिख रहे पेले ने कहा कि यह किताब मुझे उन लोगों की याद दिलाती है जिन्होंने मेरे करियर के समय मुझे मदद की थी। मेरा परिवार, मेरे दोस्त और मेरे  प्रशंसक। रिपोर्ट के मुताबिक तीन बार के विश्वकप विजेता पेले केहस्ताक्षर वाली इस किताब की बाजार में अच्छी मांग आ रही है और यह अपनी कीमत से भी अधिक दामों पर बिक रही है।  

Related Articles

Back to top button