नवरात्र के आठवें दिन किसी छोटी कन्या का पूरा श्रृंगार करके उसका अपने हाथों से पूजन करें। उसके पैरों को गाय के दूध से धोने के बाद उसे वस्त्र और पैसे देकर घर तक छोड़कर आएं। ऐसा करने से कभी भी आपके मान-सम्मान में कमी नहीं आएगी।
नवरात्र के नौवे दिन कन्याओं को खीर, दूध और आटे से बनी पूरियां खिलानी चाहिए। इस खास दिन कन्याओं के हाथों में मेंहदी लगाने से मां की विशेष कृपा होती है।