पॉलिटिक्स से कोसों दूर रहना चाहता हूं : अजय
अजय देवगन अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार के नालंदा में चुनाव रैली में शामिल होने गए थे।
अजय का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा, इसके बाद से ही ये अटकलें तेज हो गईं कि कहीं अजय देवगन भी तो राजनीति के क्षेत्र में उतरने की तैयारी तो नहीं कर रहे, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
खबर है कि एक कार्यक्रम के दौरान अजय से राजनीति में प्रवेश के लिए सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, मैं राजनीति के क्षेत्र में उतरने नहीं जा रहा हूं। मेरी राजनीति में कोई रूचि नहीं है। दरअसल, ये मेरे मिजाज का काम नहीं है। इसके बाद अजय ने कहा, मैं बिहार शरीफ और नालंदा में हुई रैलियों में शामिल नहीं हो सका। वहां भीड़ बेकाबू हो रही थी, इसलिए प्रशासन ने मुझे रैली में शामिल होने की इजाजत नहीं दी।
अजय ने इस बात की माफी अपने फैंस से ट्विटर के जरिए मांगी थी। अजय ने वैसे तो पर्दे पर राजनीति और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन, असल जिंदगी में राजनीति का मतलब उन्हें बिहार जाकर ही पता चला।