प्रतिभागियों ने किया हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने का पुरजोर आग्रह
आर्यकुल कॉलेज में हिन्दी पखवारे के चतुर्थ दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ। बिजनौर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजेज में 14 सितम्बर (हिन्दी दिवस) के उपलक्ष में हिन्दी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.09.17 को महाविद्यालय में प्रबंध निदेशक श्री सशक्त सिंह की उपस्थिति में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति में हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने का पुरजोर आग्रह किया एवं हिन्दी भाषा के अत्यधिक प्रयोग पर बल दिया। प्रतियोगिता में फार्मेसी, मैनेजमेन्ट व जनसंचार एवं पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें अदिति मिश्रा (बी0फॉर्म प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, ताज मोहम्मद (बी0फॉर्म द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान व जफर शाहिद (एम0बी0ए0 द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम मे सभी छात्र छात्राओं के अलावा डीन, प्रो0 आर0 के0 जौहरी, प्रिंसिपल प्रो0 दुर्गेश मणी त्रिपाठी, रजिस्ट्रार, एस0 के0 तिवारी फार्मेसी के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेंट एवं एजुकेशन की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, पत्रकारिता विभाग में डा0 अल्का चौधरी, एच0 आर0 प्रमुख नेहा वर्मा के साथ ही स्तुति वर्मा, धनेश प्रताप सिंह, गीता मिश्रा, आंकाक्षा शुक्ला, जिज्ञासा मिश्रा तथा डा0 शशांक तिवारी आदि मौजूद रहे।