अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डराजनीति प्रधानमंत्री जानकी मंदिर में करेंगे पूजा, मोदी-मोदी के नारे से गूंजा नेपाल Dastak AdminMay 11, 2018 33 Less than a minute काठमांडू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे नेपाल के जनकपुर पहुंचे, यहां से प्रधानमंत्री सीधे जानकी मंदिर के लिए रवाना होंगे, जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधान नरेंद्र मोदी सुबह करीब आठ बजे ही दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना हुए थे, प्रधानमंत्री यहां आज जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाएंगे, इसे रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है। नेपाल दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने गुरुवार को बयान भी जारी कर कहा कि भारत, नेपाल के साथ दोस्ताना संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। बतौर प्रधानमंत्री नेपाल का यह मेरा तीसरा दौरा है, नेपाल को लेकर भारत की उच्च प्राथमिकता और हमारे पुराने, करीबी दोस्त नेपाल के साथ निजी तौर पर मेरे जुड़ाव को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरे पर प्रधानमंत्री ओली और मुझे पारस्परिक हित के मुद्दों पर नई दिल्ली में हुई हालिया चर्चा को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। विभिन्न क्षेत्रों में हमारी सहकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह काठमांडू के अलावा तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने वाले जनकपुर और ऐतिहासिक शहर मुक्तिनाथ भी जाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा पिछले महीने नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भारत दौरे के बाद हो रहा है। ओली फरवरी में पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे। Dastak AdminMay 11, 2018 33 Less than a minute