प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वदेश के लिये रवाना
अमेरिका दौरा पूरा कर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अपना देश के लिए रवाना हो गए। सिंह यहां के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे से प्रैकफर्ट जाएंगे जहां वह रात में ठहरेंगे और फिर कल नई दिल्ली रवाना होंगे।
अपने अमेरिका प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी प्रधानममंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। वह बीते २७ सितम्बर को वशिगठन पहुंचे थे और अगले ही दिन उन्होंने व्हाइट हाउस में ओबामा से मुलाकात कर रक्षा, उर्जा और व्यापार सहित व्यापक क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार का फैसला किया है। ओबामा से मुलाकात के बाद वह न्यूयॉर्क गए जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र करार देते हुए पाकिस्तानी सरजमीं से पैदा होने वाले आतंकवाद को लेकर चिन्ता जताई।