अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में जा रहे लाभार्थियों की बस पर फायरिंग, कई घायल


जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं, जहां कई कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करना है। राजधानी जयपुर में पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे, साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी मिलेंगे। हालांकि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से पहले ही एक बड़ी घटना सामने आई है।
जैसलमेर से लाभार्थियों को जयपुर लेकर आ रही एक बस बदमाशों के गैंगवार में फंस गई। इस दौरान बदमाशों की ओर से हो रही फायरिंग में कुछ लाभार्थी भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसलमेर से लाभार्थियों की एक बस शुक्रवार रात जयपुर के लिए रवाना हुई। अभी बस जोधपुर के पास ही पहुंची थी कि यहां बदमाशों के बीच हो रहे गैंगवॉर में ये फंस गई। इस दौरान बदमाशों की ओर से जमकर फायरिंग की जा रही थी। इस फायरिंग में बस में सवार तीन लाभार्थी घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक घायल शख्स को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, वहीं दो अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जयपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब अचानक ही बदमाशों के गैंगवार में इनकी बस फंस गई।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में कार्यक्रम के दौरान करीब ढाई लाख सरकारी योजना के लाभार्थियों से मिलेंगे। इस कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए प्रदेश सरकार ने करीब 5,579 बसों का इंतजाम किया है। सबसे ज्यादा बसें अलवर, उदयपुर और अजमेर जिले के लिए लगाई गई हैं। वहीं एडीजीपी एनआरके रेड्डी ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button