प्रवासी भारतीय सम्मान विजेता ने कहा-रामफोसा की यात्रा भारत-द.अफ्रीका के घनिष्ठ संबंधों की परिचायक
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों को साबित करता है। यह बात प्रवासी भारतीय सम्मान के एक विजेता ने कही। रामफोसा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेलसन मंडेला के बाद, गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इस देश से आमंत्रित दूसरे नेता हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के वास्ते जीवनपर्यंत योगदान देने के लिए वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस में प्रवासी भारतीय सम्मान पाने वाले अनिल सूकलाल ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संबंध 1994 में तत्कालीन राष्ट्रपति नेलसन मंडेला के शासनकाल में तेजी से विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर रामफोसा की मौजूदगी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारतीय दक्षिण अफ्रीका को ले कर गंभीर हैं । साथ ही राष्ट्रपति रामफोसा का, भारत के इस आमंत्रण को स्वीकार करना यह साबित करता है कि दक्षिण अफ्रीका इस संबंध को बहुत महत्व देता है।