National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

प्रसाद खाने से 40 लोग बीमार

SITAसीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र स्थित परोहा मठ में आज विषाकत प्रसाद खाने से 4० लोग बीमार हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि परोठा मठ में जन्माष्टमी के छह दिनोंके बाद आज हुयी विशेष पूजा का प्रसाद लोगों के बीच वितरित किया गया था। प्रसाद खाने से लगभग 4० लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गयी। मामले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया। सूत्रों ने बताया कि बाद में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्तीकरा दिया गया। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है ।

Related Articles

Back to top button