प्रांतीय पुलिस सेवा के 26 अधिकारी इधर से उधर
लखनऊ : प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 26 अधिकारियों का उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानान्तरण कर दिया। बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर गौतमबुद्धनगर भेजा गया है जबकि लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक सचिवालय सुरक्षा सर्वेश कुमार मिश्र का तबादला हापुड़ कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल मेरठ राजेश कुमार श्रीवास्तव को श्री मिश्र के स्थान पर लखनऊ भेजा गया है। लखनऊ में विशेष अनुसंधान दल में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह को श्री श्रीवास्तव की जगह मेरठ भेजा गया है। गाेंडा में पीएसी की 30वीं वाहिनी में उप सेनानायक अजय प्रताप सिंह को अमरोहा में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सेंट्रल रिजर्व सीतापुर ओमवीर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर इटावा भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस दिनेश पुरी को लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध बनाया गया है। खीरी जिले में पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा का ट्रांसफर भदोही में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर किया गया है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह अब गौतमबुद्धनगर मे 49वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।