उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका मांजती है बर्तन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (2)लखनऊ: मऊ जिले के कोतवाली के अन्तर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय का जहां एक महिला अध्यापिका स्कूल में पढ़ाने तो जरूर जाती है लेकिन पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल की साफ-सफाई के लिए झाड़ू लगाती है। मामला यही नहीं ख़त्म होता है इस महिला अध्यापिका को साफ सफाई के बाद मिड-डे मील के जूठे बर्तन भी साफ करने पड़ते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किन परिस्थितियों में ये अध्यापिका इस स्कूल को संभाले हुए है। इस कन्या प्राथमिक विद्यालय में लगभग 30 बच्चियां पढ़ती हंै और इस विद्यालय में कक्षा आठ तक की क्लास चलती है। गौरतलब हो की अध्यापिका का नाम तस्लीम है और ये स्कूल में सहायक अध्यापिका के तौर पर तैनात हैं। जब हमने इनसे यहां उनके साफ-सफाई और बर्तन मांजने के बाबत पूछा तो उन्होंने बताया की यहां कोई चपरासी या दाई की व्यवस्था नहीं की गई है जिसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों को की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। ऐसे में जब यहां पढ़ाना है तो कोई गन्दगी में तो पढ़ायेगा नहीं इसलिए यहां की साफ सफाई कर लेती हूं। जब इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो कुछ भी कहने से मना कर दिया। इससे साफ अंदाज़ा लग रहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी है।

Related Articles

Back to top button