करिअर

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 1807 पद, करें आवेदन

हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां होने वाली हैं। इससे जहां स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी, वहीं प्रशिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शास्त्री और भाषा अध्यापकों के 1807 पद भरे जाएंगे।

हिमाचल सरकार की मंजूरी के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 50 फीसदी पद बैचवाइज और 50 फीसदी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। निदेशालय ने पदों का बंटवारा जिलावार कर दिया है।

सीधी भर्ती कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से होगी। शास्त्री के 1182 और भाषा अध्यापकों के 625 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने से बीते कई सालों से नियुक्त एसएमसी शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराना शुरू हो गया है।

शास्त्री और भाषा अध्यापक के ये पद एसएमसी की जगह भरे जाएंगे। निदेशक रोहित जमवाल ने बताया कि भर्ती एवं पदोन्नति नियमों से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस भर्ती के तहत बीते कई वर्षों से बीएड करने के बाद अपना नंबर आने के इंतजार में बैठे युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा।

जिला भाषा अध्यापक शास्त्री
बिलासपुर 32 62
चंबा 72 146
हमीरपुर 8 38
कांगड़ा 126 170
किन्नौर 13 36
कुल्लू 24 76

लाहुल स्पीति 14 32
मंडी 94 220
शिमला 104 170
सिरमौर 68 122
सोलन 30 70
ऊना 40 40
कुल 625 1182

टीजीटी-जेबीटी भर्ती में अभी फंसा है पेच
टीजीटी के 1304 और जेबीटी के 693 पद भरने को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है। रूसा के तहत सब्जेक्ट कंबीनेशन गलत होने के चलते टीजीटी भर्ती पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

इसी तरह जेबीटी भर्ती के लिए बीएड को भी पात्र माने जाने के चलते यह भर्ती भी फंसी हुई है। दिसंबर 2019 में प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के 3636 पद भरने को मंजूरी दी थी।

Related Articles

Back to top button