
हॉलीवुड में धूम मचाने के बाद प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं । फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई के बाद शुरू होगी । खबरों की मानें तो शूटिंग के लिए प्रियंका, निक के साथ भारत लौटेंगी ।
इस फिल्म को लेकर प्रियंका की फीस की खूब चर्चा हो रही है । कुछ दिन पहले खबर आई थी कि प्रियंका ने ‘भारत’ के लिए करीब 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं । वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि प्रियंका ‘भारत’ में फ्री में काम कर रही हैं ।
प्रियंका ने भले ही अपनी फीस को लेकर कुछ ना कहा हो लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म के लिए 12 नहीं बल्कि 6.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं । जी हां, आधे दाम में ही प्रियंका इस फिल्म के लिए तैयार हो गईं ।
बता दें दीपिका, बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं । उन्होंने पद्मावत के लिए 12 करोड़ रुपए चार्ज किए थे । ऐसे में प्रियंका की फीस जान उनके फैंस को झटका जरूर लगा होगा ।