मनोरंजन
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपनी और निक के बचपन की फोटो, परिवार के साथ दिखे दोनो स्टार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/5061d12ad87af7095d50ab16cfaa390e6c42cf2da168d46e9b8d84a151df53e9.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी और पति निक जोनास के बचपन की तस्वीरों वाला एक कोलाज ट्विटर पर शेयर किया है। बचपन की तस्वीर में प्रियंका अपने दिवंगत पिता डॉक्टर अशोक चोपड़ा, अपनी मां मधु चोपड़ा और अपने छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
जोनास परिवार वाले कोलाज तस्वीर में निक जोनास, केविन जोनास, जो जोनास और उनके चौथे भाई फ्रेंकी जोनास के साथ उनके माता-पिता, डेनिस मिलर जोनास और पॉल केविन जोनास दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है “सभी अद्भुत डैड्स को हैप्पी फादर्स डे।”