टॉप न्यूज़फीचर्ड

प्रीमियम तत्काल के नाम पर ऐसे ज्यादा किराया ले रहा रेलवे

images (8)एजेंसी/ नई दिल्ली। रेलवे इनदिनों प्रीमियम तत्काल टिकट के नाम पर लोगों की जेब साफ कर रहा है। इस कारण मुसाफिरों को मूल किराये से तीन से पांच गुना तक ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है। जिस स्लीपर क्लास के लिए मूल किराया 270 रुपए लगता है, प्रीमियम तत्काल में उसका पांच गुना ज्यादा यानी लगभग 1100 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।

उदाहरण के लिए, भोपाल एक्सप्रेस में 1500 का एसी टिकट 4500 रुपए में जबकि पुष्पक एक्सप्रेस में 2300 का टिकट तीन गुना ज्यादा कीमत यानी 7200 रुपए में मिल रहा है। इस तरह से देखा जाए तो रेलवे का प्रीमियम तत्काल टिकट हवाई किराये से भी ज्यादा है।

यह है प्रीमियम तत्काल

डायनामिक फेयर प्राइसिंग पॉलिसी के तहत प्रीमियम तत्काल कोटा अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया था। यह टिकट ट्रेन का चार्ट बनने से पहले तक बुक कराया जा सकता है। यह सिर्फ ऑनलाइन बुक होता है। इसके कैंसलेशन पर रिफंड नहीं मिलता। नॉर्मल तत्काल में स्लीपर किराए पर दूरी के हिसाब से 90 से 175 रुपए ज्यादा लगते हैं। थर्ड एसी में इसका चार्ज 250 से 300 रुपए और सेकंड एसी में ये नॉर्मल किराए का 300 से 400 रुपए ज्यादा होता है। प्रीमियम तत्काल के रेट कम होती सीटों के हिसाब से बढ़ जाते हैं। लिहाजा दो से पांच गुना तक ज्यादा चार्ज देना पड़ता है। कम होती सीटों के साथ 20-20 फीसद रेट बढ़ता जाता है।

 
 

Related Articles

Back to top button