ऐसे करें प्रेग्नेंसी टेस्ट
इस टेस्ट को करने के लिए सबसे पहले सुबह नींद से जागने के बाद दिन का पहला यूरीन एक डिस्पोजल ग्लास में ले लें। अब आप इसमें एक चम्मच टूथपेस्ट मिला दें। गिलास में यूरिन और टूथपेस्ट के मिलाने के बाद यदि यूरिन का रंग बदलकर नीला हो जाएं, तो समझ जाएं ये प्रेग्नेंट होने के संकेत हैं। इसके अलावा अगर टूथपेस्ट में झाग बनने लगता है तो यह भी प्रेग्नेंसी का ही संकेत है, लेकन अगर पेशाब में कोई अंतर नहीं दिखाई देता तो इसका मतली है कि आप प्रेग्नेंट नहीं है।
सलाह : कृपया ध्यान दें कि ऊपर बताया गया प्राकृतिक गर्भावस्था टेस्ट के 100% सही होने का हम दावा नहीं कर रहे। गर्भावस्था की सही पुष्टि के लिए किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें।