अपराध
प्रेमी जोड़े को कालिक पोतकर गांव में घुमाया और फिर युवती के साथ
छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव स्थित नवेगांव से सात किलोमीटर दूर ग्राम सिमरई माधव में एक प्रेमी जोड़े को कुछ ग्रामीणों ने न केवल मुंह कालिख पोती बल्कि उन्हें अपमानित करने के लिए उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया।
जानकारी के मुताबिक प्रेमी जोड़ का मुंह काला करने के साथ लोगों ने उनके गले में पत्थर की माला पहनाई। इसके बाद बाजों के साथ उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया। प्रेमी जोड़े में शामिल युवती के साथ कुछ ग्रामीणों ने तो बदतमीजी भी की और छेड़छाड़ की गई।
घटना के बाद डरी-सहमी युवती ने पुलिस में 14 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने का मामला कायम किया गया है।