प्रैक्टिस के लिए जा रही महिला खिलाड़ियों पर तेजाब से हमला, एक अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो महिला खिलाड़ियों पर तेजाब फेंके जाने का मामला सामने आया है। तेजाब हमले में महिला ऐथलीट की पीठ जल गई है जबकि दूसरी खिलाड़ी का हाथ झुलस गया है।
तेजाब हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। तेजाब फेंकने वाले मौके से भाग निकले। लोगों ने गरिमा और शालू को इलाज के लिए दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालत स्थिर है।
आरोपी युवती सोनी गिरफ्तार
एसपी सिटी मान सिंह सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि शालू और गरिमा पर तेजाब डालने वाली युवती सोनी है। वह मेरठ के ही थाना इंचौली के गांव मसूरी की रहने वाली है। उसके साथ बाइक पर उसका जीजा बड़ागांव निवासी विजय और एक अन्य थे।
एसपी सिटी ने बताया कि सोनी का भाई जेल में बंद है। शालू और गरिमा के रिश्तेदार भी जेल में बंद हैं। जेल में एक बार मुलाकात के दौरान सोनी और शालू में कुछ कहासुनी हो गई थी। उस वक्त मामला शांत हो गया था। हालांकि शालू और सोनी एक-दूसरे को पहले से जानती थीं। जिसके चलते सोनी ने वारदात को अंजाम दिया। एसपी सिटी का कहना है कि मुख्य आरोपी सोनी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।