नई दिल्ली: कई बच्चे ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि वे पढ़ाई करें और खूब आगे बढ़ें परंतु गरीबी व कई अभावों की वजह से उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती। माता-पिता की आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से कई बार बच्चे उन ऊंचाइयों को नहीं छू पाते जहां मंजिल उनका इंतजार कर रही होती है। ऐसे में वे मंजिल तक नहीं पहुंच पाते। अब ऐसे बच्चों की मदद प्राऊड ऑफ नेशन एन.जी.ओ. करेगी। नग्गर खंड शिक्षा अधिकारी से प्राऊड ऑफ नेशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें अपनी प्रपोजल सौंपी है। खंड के सभी प्राइमरी स्कूलों में एन.जी.ओ. ने गरीब बच्चों की मदद की पेशकश की है।
जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं उनका सारा खर्च एन.जी.ओ. उठाएगी। हालांकि बच्चे अपने संरक्षकों व माता-पिता के पास ही रहेंगे और एन.जी.ओ. उनकी हर तरह से मदद करती रहेगी। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने एन.जी.ओ. को अनुमति दे दी है। इसके अलावा एन.जी.ओ. स्कूलों में बच्चों के लिए वैल्फेयर प्रोग्राम के तहत योगा, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान व खेलकूद आदि करवाएगी। एन.जी.ओ. की वाइस चेयरमैन नीलम ठाकुर ने कहा कि एन.जी.ओ. नग्गर खंड के प्राइमरी स्कूलों में गरीब बच्चों की मदद करेगी और बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई के खर्च के साथ-साथ अन्य खर्चे उठाएगी। नवजात बेटियों को भी एन.जी.ओ. उपहार देती है और परिजनों को सम्मानित करती है। कांगड़ा, शिमला व सोलन सहित हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी एन.जी.ओ. कार्य कर रही है।