राष्ट्रीय
फतेहाबादः एसपी और विज की बहस, बैठक बीच में छोड़ चले गए स्वास्थ्य मंत्री
फतेहाबाद। फतेहाबाद में शुक्रवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बैठक का बीच में ही बहिष्कार कर चले गए। ऐसा फतेहाबाद की एसपी संगीता कालिया और अनिल विज के बीच बहस होने के कारण हुआ, जो नशे की तस्करी पर रोक लगाने की बात पर शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि विज ने कालिया को बैठक से चले जाने को कहा। कालिया जब नहीं गई तो विज ने बैठक का बीच में ही बहिष्कार कर दिया और छोड़कर चले गए।
इस वजह से हुआ विवाद
कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान एक शिकायतकर्ता नशे पर रोक लगाने की शिकायत लेकर आया था। इस शिकायत पर अनिल विज ने एसपी संगीता कालिया से सवाल पूछा कि नशे पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है? इस पर कालिया का जवाब था कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। नशे तस्करी के कई सौ मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन आरोपी जमानत पर बाहर आ जाते हैं और फिर से धंधा शुरू कर देते हैं। इस पर विज ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। इस बात पर कालिया ने कहा कि ये हमारा काम नहीं है, इस पर विज ने उन्हें कहा कि यदि ये आपका काम नहीं है तो इस बैठक से चले जाइए। संगीता कालिया नहीं गई तो अनिल विज ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और बीच में ही बैठक छोड़कर चल दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जब तक इस एसपी का तबादला नहीं हो जाता वे फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक नहीं लेंगे। इस घटना का सारा हाल मुख्यमंत्री को बताया जाएगा।
कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान एक शिकायतकर्ता नशे पर रोक लगाने की शिकायत लेकर आया था। इस शिकायत पर अनिल विज ने एसपी संगीता कालिया से सवाल पूछा कि नशे पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है? इस पर कालिया का जवाब था कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। नशे तस्करी के कई सौ मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन आरोपी जमानत पर बाहर आ जाते हैं और फिर से धंधा शुरू कर देते हैं। इस पर विज ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। इस बात पर कालिया ने कहा कि ये हमारा काम नहीं है, इस पर विज ने उन्हें कहा कि यदि ये आपका काम नहीं है तो इस बैठक से चले जाइए। संगीता कालिया नहीं गई तो अनिल विज ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और बीच में ही बैठक छोड़कर चल दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जब तक इस एसपी का तबादला नहीं हो जाता वे फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक नहीं लेंगे। इस घटना का सारा हाल मुख्यमंत्री को बताया जाएगा।