बॉलीवुड की जानी मानी फिल्ममेकर फराह खान ने भी अब पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में प्रतिबन्ध की मांग का समर्थन किया है. फराह ने कहा कि हमें अपने देश के कलाकारों के साथ ही काम करना चाहिए. हमारे भारत में प्रयाप्त प्रतिभाएं है. और हम उनके साथ काम कर सकते है.हम उन्हें मौका दे सकते है. लेकिन फराह ने यहाँ उन फिल्मो को रिलीज करने की बात कही जिनमे पाकिस्तानी कलाकार तो है लेकिन उनकी शूटिंग इस बैन के पहले हो चुकी है.
फराह ने कहा कि हमें आगे उनके साथ काम नहीं करना चाहिए. लेकिन जो फिल्मे बन चुके है उन्हें रिलीज होने देना चाहिए. क्योकि वे फिल्मे पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में बैन के पहले शूट की गई है. फराह ने कहा हमारे पास कई बेहतरीन कलाकार है, और मैं तो हमारे देश के कलाकारों के साथ ही काम करुँगी.
आपको बता दे कि MNS ने विरोध के बाद पाकिस्तानी कलाकार माहिर खान की फिल्म रईस और फवाद खान कि ऐ दिल है मुश्किल को भारत में रिलीजिंग को रोकने कि धमकी दी थी.