उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

फसलों की बर्बादी से 10 और किसानों की मौत

farmer suicideलखनऊ : बेमौसम बारिश और ओलों की मार से खेती की बरबादी के कारण किसानों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में नौ और किसानों की मौत हो गई। फसलों की बर्बादी से सदमे में आए जालौन के विरगुवां गांव व फरुखाबाद के नगला नरायनपुर गांव में एक-एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी, वहीं झांसी में बुखरा गांव निवासी किसान की सदमे से मौत हो गई। चित्रकूट के मानिकपुर में भी फसल की बर्बादी देख किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उधर, रुहेलखंड के बरेली में सूदखोरों से परेशान एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जबकि बदायूं में परेशान किसान फांसी पर झूल गया। उधर, पीलीभीत में सदमे की वजह किसान को हार्ट अटैक हो गया। अलीगढ़ के अतरौली में बैंक से रिकवरी नोटिस आ जाने से परेशान किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं बरला क्षेत्र में भी एक किसान की सदमे से मौत हो गई। वहीं, फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में गुरुवार की रात एक किसान ने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने खेत में स्थित नीम के पेड़ से फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Related Articles

Back to top button