ज्ञान भंडार
फाइनेंस फर्म मालिक के लापता पुत्र का नग्न शव मिलने से सनसनी


देर रात उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन तथा अन्य चीजें कुवासणा रोड के एक नहर के करीब मिली। कुछ ही दूरी पर एक खेत से बाद में उनका नग्न शव बरामद किया गया। पुलिस को आशंका है कि घटना के पीछे या तो रूपये का लेन देन अथवा प्रेम प्रसंग कारण हो सकता है। मामले की छानबीन की जा रही है।