फिलीपींस : हैयान तूफान में 138 की मौत
मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस में हैयान तूफान के प्रभाव से कम से कम 138 लोगों की मौत हो गई। तूफान की वजह से 4० लाख लोग प्रभावित हुए हैं। यह इस साल देश में आया सबसे विनाशकारी तूफान है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुातबिक सिविल एविएशन आथोरिटी आफ द फिलीपींस (सीएएपी) ने बताया कि देश के मध्य प्रांत लेते में सबसे ज्यादा तबाही हुई है जहां 118 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मबाते इलोलो जाम्बोआना और सूरिगाओ डेल सुर शहर में भी लोगों की मौतें हुई हैं। तूफान की वजह से 36 प्रांत के 1363 गांव में 94,4597 परिवार या कहें कि 42 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा 74,000 परिवार विस्थापित हुए हैं। तूफान प्रभावित इलाकों में बिजली की समस्या बनी हुई है और लोग अंधेरे में हैं। अधिकारियों ने कहा कि हैयान तूफान इस वर्ष अब तक सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाला साबित हुआ है। सरकारी एजेंसियां राहत कार्य में जुटी हुई हैं।