अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपीन में भूकंप से 32 लोगों की मौत
मनीलाः मध्य फिलीपीन में आज सुबह आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई जिससे कई इमारतें और ऐतिहासिक चर्च ढह गए। फिलीपीन के सबसे पुराने चर्च का घंटाघर भी ध्वस्त हो गया। भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बज कर 12 मिनट पर आया। इसका केन्द्र 33 किलोमीटर की गहराई में बोहोल द्वीप के कारमेन शहर में स्थित था। कारमेन शहर में अनेक इमारतें ढह गईं। सड़कों में दरारें आ गईं और पुल गिर गए।