फीफा ने किया ब्राजील वासियों से विरोध-प्रदर्शन रोकने का आग्रह
साओ पाउलो । फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने ब्राजील में विश्व कप शुरू होने से पहले ब्राजीलियाई नागरिकों से विरोध-प्रदर्शन खत्म करने का आग्रह किया। ब्राजील में गुरुवार से फीफा विश्व कप शुरू होने वाला है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार ब्लाटर ने बुधवार को कहा ‘‘हमने एक साथ कहा है कि यह विश्व कप न केवल दुनिया के लिए बल्कि ब्राजील के लिए भी एक महान प्रतियोगिता होगी।’’विश्व कप से ठीक पहले आयोजित एक कार्यक्रम में फीफा अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रतियोगिता हिंसा को दूर करने और लोगों को करीब लाने के मौके पैदा करेगी। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ मंगलवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि उन्होंने कार्यक्रम को भेजे अपने संदेश में प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए अत्यधिक मात्रा में हुए सरकारी खर्च के आरोपों का बचाव किया। इस कार्यक्रम में ब्लाटर के अलावा फीफा के सचिव जेरोम वाल्के और पूर्व ब्राजीलियाई खिलाड़ी रोनाल्डो ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि ब्राजील में पिछले कई महीनों से नागरिक प्रदर्शन चल रहे हैं। स्थानीय नागरिक प्रतियोगिता की तैयारियों पर खर्च हुई अत्यधिक राशि पर आपत्ति जता रहे हैं।