National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड

फीलिन गोपालपुर से सिर्फ कुछ किलोमीटर दूर

st (550 x 350)नयी दिल्ली (एजेंसी)। फीलिन ओडीशा के गोपालपुर में टकराएगा। मौसम विभाग के मुताबिक फीलिन अब गोपालपुर से सिर्फ कुछ  किलोमीटर दूर है। इसका खतरनाक दबाव बना हुआ है। ये 8 बजे तक गोपालपुर के पास से निकलेगा। यहां अभी से तकरीबन डेढ़ सौ किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने लगी हैं। छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी बारी बारिश होगी। वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का असर होगा। तट से टकराने के 6 घंटे बाद तक इस चक्रवात का जबरदस्त असर रहेगा। हालांकि इसका असर 24 घंटे तक रहेगा। ओडिशा के गंजाम जिले में मौजूद गोपालपुर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। महा तूफान की आशंका को देखते हुए गोपालपुर के सभी होटलों से सैलानियों को हटा दिया गया है। सभी पर्यटकों को बसों, टैक्सियों और ट्रेन के जरिए जल्द से जल्द भुवनेश्वर पहुंचाने की कवायद की जा रही है। गोपालपुर में बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया है।

Related Articles

Back to top button