फुटबॉल वर्ल्ड कप 2017: भारत-अमेरिका के मैच में शामिल होंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा की महासचिव फातमा समौरा और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख जेमी यारजा छह अक्टूबर को भारत और अमेरिका की अंडर-17 टीमों के बीच खेले जाने वाले अंडर-17 विश्व कप के पहले मैच में मौजूद रहेंगे.
एक सूत्र ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “टूर्नामेंट के पहले दिन खेले जाने वाले मैच में प्रधानमंत्री मोदी, फीफा की महासचिव और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख मौजूद रहेंगे.
Keen to follow all the action at the #FIFAU17WC?! We have you covered at India 2017!🇮🇳⚽️🏆
ℹ️➡️https://t.co/OjbN1N5qyx pic.twitter.com/E6X5URgMJ4— FIFA (@FIFAcom) October 4, 2017
भारतीय फुटबाल जगत के दिग्गज आई.एम. विजयन, बाईचुंग भूटिया और भारतीय फुटबाल टीम के वर्तमान कप्तान सुनील छेत्री भी इस ऐतिहासिक मौके पर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.
सूत्र ने कहा, “हमने कुछ भारतीय फुटबाल खिलाड़ियों, विजयन, सुनील, भूटिया को उद्घाटन पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रण भेजे हैं.” भारतीय टीम अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगी. इस स्टेडियम में कुल 60,000 दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं और ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन स्टेडियम दर्शकों से भरा रहेगा.