अद्धयात्म

फू डॉग से बढाए अपने घर की पोजेटिव एनर्जी

वास्तुशास्त्र की तरह फेंगशुई में भी घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए है. अगर आप अपने घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी का वास चाहते है तो फेंगशुई के इन उपायों का इस्तेमाल कर सकते है.

फू डॉग से बढाए अपने घर की पोजेटिव एनर्जी

फेंगशुई में ऐसी कई सारी चीजों के बारे में बताया गया है जैसे विंड चाइम, क्रिस्टल बॉल आदि.ये चीजे घर में सुख-शांति व सकारात्मक ऊर्जा ला सकती है. फेंगशुई में ही फु डॉग के बारे में बताया गया है. घर में फू डॉग को रखने से घर में पॉजिटिव वाइब्स का संचार होता है. अपने घर में आप फू डॉग का पेयर रख सकते है.

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

फु डॉग शेर के जैसी दिखने वाली आकृति होती है जो देखने में काफी सुन्दर होती है. फू डॉग को घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती हैं. फेंगशुई के अनुसार इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा से आपके घर को दूर रखती हैं. फू डॉग को हमेशा जोड़े में ही लगाया जाना चाहिए. इसे फु डॉग के अलावा गार्जियन लॉयन भी कहा जाता है और कमरे के बाहर की ओर लगाया जाता है.

Related Articles

Back to top button