फेयरनेस क्रीम नहीं, मलाई से पाएं दमकता निखरा चेहरा…
कुछ लोगों को मलाई खाना बहुत पसंद है, तो कुछ लोगों को नफरत होती है। खाने में आपको पसंद हो या नहीं, लेकिन त्वचा के लिए तो ये वरदान समान है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारी स्किन में जान डालने का काम करते हैं। ये हमारी स्किन को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ कई परेशानियों से निजात दिलाने का काम करती है।
स्किन के डैमेज टिश्यू को करे रिपेयर
रोजाना मलाई से कुछ मिनटों तक मसाज करने से आपकी स्किन के डैमेज टिश्यू रिपेयर होते हैं और स्किन हेल्दी बन जाती है।
ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट
अगर आपकी त्वचा का ग्लो कहीं गायब हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मलाई को शहद में मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा की चमक वापस लौट आएगी।
टेनिंग को करे छू मंतर
ये हमारी स्किन की रंगत को निखारने में भी मददगार है। मलाई में लैक्टिक एसिड होता है, जो हमारी स्किन से टैनिंग को कोसो दूर करता है।
काले धब्बों से छुटकारा
अगर आप स्किन पर होने वाले काले धब्बों से परेशान हैं तो मलाइई इससे भी आपको राहत दिला सकती है। इसके लिए आपको मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाना होगा। सूखने पर ताजे पानी से फेसवॉश कर लें।