फेरर ने जीता मलेशिया ओपन खिताब
कुआलालंपुर। स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त डेविड फेरर ने रविवार को हमवतन फेलिसियानो लोपेज को मात देकर मलेशियन ओपन खिताब जीत लिया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शीर्ष वरीय फेरर ने दूसरे वरीय लोपेज को हराकर वर्ष का चौथा खिताब जीता।फेरर ने लोपेज को 7-5, 7-5 से हराया। फेरर के करियर का यह 25वां एटीपी खिताब है।फेरर ने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। मेरी सर्विस अच्छी रही और मेरे खेल में निरंतरता रही। मैं अपने खेल को लेकर बेहद खुश हूं। मेरे लिए सर्विस अच्छा करना बहुत जरूरी था, क्योंकि यदि मैं ऐसा नहीं कर पाता तो फेलिसियानो के खिलाफ मुझे परेशानी हो जाती।’’
फेरर ने कहा, ‘‘लोपेज नेट पर काफी अच्छा खेल रहे थे। मेरे लिए यह वर्ष अच्छा रहा है, क्योंकि जिन स्पर्धाओं के फाइनल में मैं पहुंचा उसे जीतने में सफल रहा।’’