एजेन्सी/ गोवा के एक शोरूम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्मृति के हाथों एक शोरूम के चेंजिंग रूम में एक कैमरा पकड़ने के बाद एक बार फिर देश में ऐसी अश्लील और शर्मनाक हरकत सामने आई है. ताजा खुलासा एक कॉलेज गर्ल ने किया है. वह एक प्रीमियम ब्रांड के शोरूम में ट्रायल रूम में कपड़े चेंज कर रही थी. चेंजिंग के दौरान उसे ट्रायल रूम में कैमरा लगे होने का शक हुआ. लेकिन उसके इस शक पर किसी ने यकीन नहीं किया, वो गिड़गिड़ाती रही कि लेकिन घंटों तक किसी ने नहीं सुनी. अगली स्लाइड में पढ़ें, कपड़े बदले लड़कियों की वीडियो क्लिपिंग बनाने का बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज खुलासा…
कॉलेज गर्ल को अभी सिर्फ शक था लेकिन उसका शक जल्द ही यकीन और फिर हकीकत में बदल गया. शोरूम में हंगामा खड़ा हो गया. आखिर पुलिस को बुलाया गया और फिर… अगली स्लाइड में पढ़ें, खुलासा
कपड़े खरीदने आई लड़की ने ट्रायल रूम में चेंजिंग के दौरान कैमरा लगे हाेने का जो संदेह जताया था पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी. सब हैरान थे, क्योंकि यह ब्रांडेडे शोरूम स्मार्ट सिटी बनने जा रहे इस शहर के सबसे प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल्स में से एक में स्थित था. अगली स्लाइड में पढ़ें, शोरूम की मालकिन कौन?
इस शोरूम की मालकिन है जेन्नी कृष्णानानी. फेसबुक पर उनके फ्रेंड्स उसे हॉट गर्ल और सेक्सी के नाम से पुकारते हैं. अगली स्लाइड में पढ़ें, शोरूम कहां है ओर जेन्नी की भूमिका?
यह शोरूम राजस्थान की राजधानी जयपुर में है. मालवीय नगर के जीटी सेंट्रल मॉल के सैकंड फ्लोर पर इसे खुद जेन्नी कृष्णानी चलाती हैं. अगली स्लाइड में पढ़ें, क्या हुआ कॉलेज गर्ल के साथ?
जोर्स शोरूम में ट्रायल रूम के कैमरे का भंडाफोड़ करने वाली काॅलेज गर्ल को इस पूरे घटनाक्रम में खासी परेशानी झेलनी पड़ी. लेकिन उसकी समझदारी से ही यह खुलासा हो सका. अगली स्लाइड में पढ़ें, फूटेज डिलीट कराने की मशक्कत…
शोरूम में पुलिस तो पहुंच गई लेकिन कैमरे की रिकॉर्डिंग डिलीट कराने के लिए उसे भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, कैमरों की रिकॉर्डिंग लालकोठी स्थित एक कंपनी के सर्वर में सेव हो रही थी. अगली स्लाइड में पढ़ें, गिरफ्त में आई जेक्की और तीन अन्य…
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शोरूम चलाने वाली जेन्नी समेत चार लोगों (सेल्समैन-रवि सेठी, रोहित अरोड़ा और आदर्श श्रीवास्तव) को गिरफ्तार कर लिया है. अगली स्लाइड में पढ़ें, छह महीने से चल रही थी ट्रायल रूम की रिकॉर्डिंग…
जेन्नी ने यह शोरूम 27 जुलाई 2014 को शुरू किया था. इसी के साथ इसमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और इनकी रिकॉर्डिंग कैमरे लगाने वाली कंपनी के सर्वर पर सेव होती रही. अगली स्लाइड में पढ़ें, कहां लगा था कैमरा कैसे हो रही थी रिकॉर्डिंग?
डीसीपी ईस्ट कु्ंवर राष्ट्रदीप ने मौके पर जायजा लेने के बाद बताया कि शोरूम चलाने वाली महिला पर लड़की ने कैमरे लगाने वाली कंपनी के साथ मिलकर ट्रायल रूम के एमएमएस बनाने के आरोप लगाए हैं. यहां दो कैम्ररे लगे हैं, एक गेट पर तो दूसरा दुछत्ती पर. दूसरे कैमरे की नजर सीधे ट्रायल रूम पर रहती थी.