दिल्ली

फेसबुक के इमोजी फीचर से यूजर अपनी फीलिंग्स को कर पाएंगे शेयर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_10image_14_49_425137757captura-lनई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए इमोजी फीचर लेकर आई है जिसके जरिए यूजर अपनी फीलिंग्स को शेयर कर पाएंगे। इसी के साथ ही फेसबुक यूजर्स के लिए डिसलाइक बटन भी लेकर आया है जिसमें फेसबुक की किसी भी पोस्ट से सहमति और असहमति जताने के लिए अलग-अलग ईमोजी ‘लव’, ‘हाहा’, ‘येय’, ‘वाउ’, ‘सैड’ और ‘ऐंग्री’ के रूप में मिलेंगे, बता दें कि मार्क जकरबर्ग ने पिछले महीने ही संकेत दिए थे कि फेसबुक लाइक बटन को एक्सपैंड करने पर काम कर रहा है। जकरबर्ग का मानना था कि डिसलाइक बटन के आने से कुछ शरारती लोगों को दूसरों को बुली करने या बुरा महसूस करवाने का मौका मिल सकता है, जोकि वह नहीं चाहते। इसलिए वह डिसलाइक बटन के खिलाफ थे। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा था कि वह अगल अंदाज में ही सही लेकिन यूजर्स की डिमांड को पूरा जरूर करेंगे। यानिकी फेसबुक का लाइक बटन अब भी कायम रहेगा, लेकिन साथ एक्स्ट्रा ऑप्शन्स के रूप में ये 6 रिऐक्शन भी जुड़ जाएंगे। लाइक बटन की तरह ये रिऐक्शन मोबाइल या डेस्कटॉप पर न्यूज फीड में पोस्ट के नीचे दिखाई देंगे। फेसबुक सबसे पहले इसे स्पेन और आयरलैंड में टेस्टिंग के लिए लॉट करेगी। स्पेन में लागू करने से यह फायदा होगा कि इंग्लिश इस्तेमाल न करने वाले यूजर्स के लिए ये फीचर काम करेंगे या नहीं, यह पता चल जाएगा। एक बार यूजर फीड में ये बटन्स आने के बाद इन्हें बंद नहीं किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button