फेसबुक सीईओ जुकरबर्ग आज भारत में, मोदी से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली। फेसबुक के सहसंस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग दो दिन के भारत दौरे पर गुरुवार को भारत में होंगे। वह यहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। संभव है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया की मदद से सरकार के कामकाज को सुदृढ़ बनाने और पयर्टन को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। टेक एक्सपर्ट ने बताया कि अमेरिका और यूरोप फेसबुक का बड़ा यूजर मार्केट है, लेकिन आने वाले दिनों में भारत खेल बदल सकता है। जुकरबर्ग भारत दौरे पर ‘Internet.org कंटेट और उसकी उपयोगिता’ समिट में हिस्सा लेंगे। इस समिट में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की आसानी से उपलब्धता जैसे विषय पर चर्चा की जाएगी। समिट में टेक इंडस्ट्री के दिग्गज और उद्योगपति ऑनलाइन सर्विसेज में अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। ब्लिपर के सीईओ अम्बरीश मित्रा ने बताया कि वर्तमान मोदी सरकार का ध्यान टेक्नोलॉजी की जागरुकता पर है। नरेंद्र मोदी ने इलेक्शन कैम्पेन के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट्स की भरपूर मदद ली थी। करीब सात लाख फॉलोअर उनके टि्वटर अकाउंट पर मौजूद हैं। वहीं, उनके फेसबुक पेज पर 2.3 करोड़ लाइक्स हैं।