फैक्ट्री मालिक ने खुद को मारी गोली
लखनऊ, (एजेंसी), राजधानी के वजीरगंज इलाके के कुंडरी रकाबगंज में बीती देर शाम प्लास्टिक फैक्ट्री मालिक ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, आवाज सुनकर घरवाले कमरे में आये तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घरवालों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कारण स्पष्ट नहीं कर पा रही है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक 255-224 कुंडरी रकाबगंज निवासी प्रताप नारायण जासवाल का देशी ठेके का काम है। परिवार में तीन बेटे मोनू, रवि जायसवाल (25) व विवेक जायसवाल हैं। रवि की मड़ियांव में प्लास्टिक फैक्ट्री है। पुलिस के मुताबिक बीती शाम रवि ने कमरे में लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। आवाज सुनकर कमरे में घरवाले पहुंचे तो रवि जमीन पर पड़ा था। पास में लाइसेंसी रिवाल्वर थी। घरवालों ने आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। श्री पुंडीर ने बताया कि परिवार में चार लाइसेंसी असलहे हैं। इनमें पिता के पास रिवाल्वर, रायफल व दो नाली का लाइसेंस है, जबकि मोनू के पास रिवाल्वर है। घटना में रवि ने पिता की रिवाल्वर का उपयोग किया था। उन्होंने बताया कि रवि की इसी वर्ष जनवरी में शादी हुई थी। कारण अभी साफ नहीं है लेकिन आशंका है कि कलह के चलते ही रवि ने खुद को गोली मारी थी।