जीवनशैली

फैशन को लेकर बेटियों पर निर्भर होती माताएं

byलंदन (एजेंसी)। आजकल माताएं फैशन के बारे में सलाह के लिए अपनी बेटियों पर निर्भर होती जा रही हैं। यह बात एक अध्ययन में पता चली। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक  वाउचरक्लाउड द्वारा आयोजित अध्ययन में 48 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकारा कि अपने लिए नये कपड़े खरीदते समय वह अपने बच्चों की राय लेती हैं। अधिकतर महिलाओं ने कहा कि वह अपने बच्चों की राय लेकर सुनिश्चित करती हैं कि उनकी खरीदारी चलन के अनुरूप है। लगभग 19 प्रतिशत महिलाओं ने कबूला कि पूर्व में कपड़ों के चयन को लेकर उनकी अपनी बेटियों से बहस भी हो चुकी है। इस तरह की बहस को कम करने के लिए वह उनकी अनुमति लेना जरूरी समझती हैं। वाउचरक्लाउड के मैथ्यू वुड ने कहा,  ‘एक प्रसिद्ध कहावत है ‘जैसी मां  वैसी बेटी’। लेकिन यह क्या यह कहावत ऐसी हो सकती है ‘जैसी बेटी  वैसी मां’। क्योंकि ऐसा दिखता है कि फैशन के मामले में माताएं बेटियों की सलाह पर निर्भर होती जा रही हैं।’ उन्होंने कहा,  अध्ययन में यह भी पता चला कि माताओं को बेटियों पर यह भरोसा रहता है कि वह ईमानदारी पूर्वक राय देंगी।

Related Articles

Back to top button