उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

फोटोनिक्स इंडिया प्रदर्शनी 9 सितंबर से

photoलखनऊ/नई दिल्ली। लेजर वल्र्ड ऑफ फोटोनिक्स इंडिया लेजर एवं फोटोनिक्स प्रदर्शनी का आयोजन अगले माह नौ सितंबर से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है। नौ से ग्यारह सितंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में चीन, जर्मनी, जापान, लिथुआनिया एवं इंग्लैंड सहित दुनिया भर के विभिन्न देशों से सौ से ज्यादा प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं।

प्रदर्शनी के आयोजक एमएमआई इंडिया के सीएमओ एवं मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य भूपिंदर सिंह ने आईपीएन को बताया कि इसी दौरान यहां भारत के नंबर एक इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर शो इलेक्ट्रॉनिका इंडिया एवं प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया का आयोजन भी किया जाएगा। दोनों कार्यक्रमों के एक साथ आयोजन के चलते प्रदर्शक एवं आगंतुक दोनों ही लाभान्वित होंगे।

लेजर वल्र्ड ऑफ फोटोनिक्स इंडिया लेजर एवं फोटोनिक्स समुदाय के लिए भारत का अपनी तरह का अनूठा कारोबार मेला है, वर्ष 2०14 में भी उद्योग जगत के कई मुख्य खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ इसने जबरदस्त कामयाबी हासिल की। विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर्स, डायमंड एवं हेल्थकेयर आदि में लेजर की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते इसके पांचवें संस्करण को शानदार कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

सिंह ने बताया कि इस कारोबार मेले को भारत सरकार के संचार एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय, विद्युत एवं सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग तथा अग्रणी ओद्यौगिक संगठनों जैसे इंडियन लेजर एसोसिएशन, ऑप्टिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, द ऑप्टिकल सोसाइटी, इंटरनेशनल एडवांस्ड रीसर्च सेंटर फॉर पाउडर मैटेलर्जी एंड न्यू मटीरियल्स का समर्थन प्राप्त है।

प्रदर्शनी के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे इंटरनेशनल एडवान्स्ड रीसर्च सेंटर फॉर पाउडर मैटेलर्जी एंड न्यू मटीरियल्स के द्वारा ‘एप्लीकेशन ऑफ लेजर्स इन मैनुफै^रिंग 2०15’ पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ऑटोमोटिव इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ ‘स्मार्ट ऑटोमेशन फॉर एसएमई’ पर सम्मेलन और द ऑप्टीकल सोसाइटी के द्वारा कुछ लघु पाठ्यक्रम भी पेश किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button