Business News - व्यापार

फोन उपभोक्ताओं की संख्या 97 करोड़ हुई

mobile customerनई दिल्ली : देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या दिसंबर, 2014 के अंत तक 97 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या दिसंबर के अंत तक 97.09 करोड़ हो गई, जो नवंबर, 2014 में 96.42 करोड़ थी। इससे पहले जून, 2012 में फोन उपभोक्ताओं का आंकड़ा 96.55 करोड़ के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। इस दौरान देश में फोन घनत्व 77.58 पर पहुंच गया। फोन घनत्व से आशय प्रति 100 व्यक्तियों पर फोन की संख्या से है। देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या अक्टूबर, 2014 में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 93.53 करोड़ पर पहुंची थी। इससे पहले जून, 2012 में मोबाइल उपभोक्ताओं का आंकड़ा 93.4 करोड़ के उच्चस्तर पर पहुंचा था। दिसंबर, 2014 के अंत तक कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 94.39 करोड़ हो गई। कुल मोबाइल कनेक्शनों में से 83.3 करोड़ सक्रिय थे। इस बीच, भारती एयरटेल 21.72 करोड़ मोबाइल कनेक्शनों के साथ बाजार में पहले नंबर पर कायम है। वोडाफोन 17.86 करोड़ मोबाइल कनेक्शनों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद आइडिया सेल्युलर (15.05 करोड़), रिलायंस कम्युनिकेशंस (10.62 करोड़), बीएसएनएल (8.13 करोड़), एयरसेल (7.86 करोड़), टाटा टेलीसर्विसेज (6.61 करोड़) व यूनिनॉर (4.36 करोड़) का नंबर आता है।

Related Articles

Back to top button